Home / BUSINESS / लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 573 अंक टूटा

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 573 अंक टूटा

  •  एयर इंडिया का संचालन करने वाले टाटा समूह के सभी शेयर नीचे रहे

नई दिल्ली। पश्चिम एशिया में जारी तनाव और इजराइल के ईरान पर हमले का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिला है। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 573.38 अंक यानी 0.70 फीसदी टूटकर 81,118.60 के स्‍तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 169.60 अंक यानी 0.68 फीसदी फिसलकर 24,718.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 4 शेयर में तेजी और 26 शेयरों में गिरावट रही है। बैंकिंग, ऑयल एंड गैस, ऑटो और आईटी के शेयर ज्यादा गिरे। एयर इंडिया के विमान क्रैश होने के बाद एयरलाइन कंपनियों के शेयर भी आज टूटे हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का शेयर 4 फीसदी गिरा है, जबकि स्पाइसजेट का शेयर 1.61 फीसदी टूटा है। एयर इंडिया का संचालन करने वाले टाटा समूह के सभी शेयर नीचे हैं।
इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, टीसीएस, सन फार्मा और मारुति सुजुकी के शेयर ही लाभ में रहे। इस बीच बाजार में उतार-चढ़ाव को मापने वाला भय सूचकांक (इंडिया वीआईएक्स) 7.6 प्रतिशत बढ़कर 15.08 अंक पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 823 अंक गिरकर 81,691.98 के स्‍तर पर बंद हुआ। निफ्टी 253.20 अंक गिरकर 24,888.20 के स्‍तर पर बंद हुआ था।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

देश का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 47 फीसदी बढ़ा

नई दिल्‍ली। देश के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *