Home / BUSINESS / तीन दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटे खरीदार, मजबूती के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

तीन दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटे खरीदार, मजबूती के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

  •  खरीदारी के सपोर्ट से निवेशकों को 3.03 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली। लगातार तीनों दिन तक गिरावट का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदार लौटते नजर आए। आज के कारोबार में सेंसेक्स एक बार फिर 82 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 24,900 अंक के स्तर को पार कर गया। हालांकि बाद में हुई बिकवाली के कारण दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से नीचे फिसल गए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.51 प्रतिशत और निफ्टी 0.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज पूरे दिन के कारोबार के दौरान रियल्टी, डिफेंस और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी होती रही। इसी तरह बैंकिंग, आईटी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, टेक और मेटल इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स आज गिरावट का शिकार हो गया। ब्रॉडर मार्केट में भी आज आमतौर पर मजबूती बनी रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 441.06 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 438.03 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.03 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,115 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,301 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,678 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 136 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,558 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,630 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 928 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 141.17 अंक की बढ़त के साथ 81,327.61 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के कारण सुबह 10:30 बजे तक ये सूचकांक 835.20 अंक उछल कर 82,021.64 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से दोपहर 12 के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक ऊपरी स्तर से करीब 800 अंक टूट कर 81,237.06 अंक तक गिर गया। हालांकि इसके बाद एक बार फिर खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाया, जिसके कारण सेंसेक्स 410.19 अंक की तेजी के साथ 81,596.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 60.35 अंक की मजबूती के साथ 24,744.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 262.30 अंक की तेजी के साथ 24,946.20 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली का दबाव बनने पर ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 260 अंक से अधिक टूट कर 24,685.35 अंक तक गिर गया। राहत की बात यही रही कि इस सूचकांक के लाल निशान तक पहुंचने के पहले ही खरीदारों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया, जिसकी वजह से इसकी चाल में दोबारा तेजी आ गई। दिन के दूसरे सत्र में हुई इस खरीदारी के कारण निफ्टी 129.55 अंक की बढ़त के साथ 24,813.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार में हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 5.28 प्रतिशत, सिप्ला 1.93 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.86 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 1.69 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 1.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक 1.57 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.17 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा 0.90 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.67 प्रतिशत और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

अप्रैल 2025 में भारत की बेरोजगारी दर 5.1 फीसदी, पहली बार मासिक आंकड़े जारी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश में पहली बार मासिक आधार पर मापी गई बेरोजगारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *