नई दिल्ली। मार्च का महीना घरेलू शेयर बाजार के लिए शानदार वापसी वाला महीना साबित होता हुआ नजर आ रहा है। स्टॉक मार्केट ने लगातार 5 महीने तक गिरावट का सामना करने के बाद इस महीने जोरदार वापसी की है। इस महीने के कारोबार में शेयर बाजार में अभी तक 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी आ चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल महीने में भी शेयर बाजार में मजबूती का माहौल बना रह सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट में अप्रैल महीने के सीजनल ट्रेंड का हवाला देते हुए कहा गया है कि मार्च के बाद अप्रैल के महीने में भी बाजार में तेजी का रुख जारी रह सकता है।
जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 सालों के आंकड़ों की समीक्षा करने में पता चलता है कि अप्रैल के महीने में शेयर बाजार ने 7 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। जिन 3 सालों में निफ्टी से नेगेटिव रिटर्न मिला है, उसमें 1 साल शेयर बाजार कोरोना और लॉकडाउन के कारण कॉफी दबाव में रहा था। ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 10 सालों में जिन 7 सालों के दौरान शेयर बाजार ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है, उस दौरान बाजार का एवरेज रिटर्न 2.4 प्रतिशत और मीडियन रिटर्न 1.3 प्रतिशत का रहा है।
जेएम फाइनेंशियल ने जिस सीजनल ट्रेंड का हवाला दिया है, उसका मतलब ऐतिहासिक रूप से किसी एक खास महीने के दौरान इंडेक्स के परफॉर्मेंस से होता है। इस सीजनल ट्रेंड में निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स की चर्चा करते हुए जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस इंडेक्स ने पिछले 10 सालों के दौरान आठ बार पॉजिटिव रिटर्न दिया। इस दौरान मिडकैप इंडेक्स का एवरेज रिटर्न 4 प्रतिशत रहा, जबकि मीडियन रिटर्न 4.3 प्रतिशत रहा है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स ने पिछले 10 सालों में नौ बार निवेशकों को ओवरऑल निफ्टी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।
रिपोर्ट में सीजनल ट्रेंड के आधार पर अलग-अलग सेक्टर के परफॉर्मेंस का उल्लेख करते हुए भी अप्रैल महीने के लिए संभावनाएं व्यक्ति की गई हैं। सीजनल ट्रेंड के मुताबिक अप्रैल के महीने में पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑटोमोबाइल, मेटल और एनर्जी सेक्टर में सबसे अधिक तेजी रहती है। पिछले 10 सालों में से 8 बार इन चारों सेक्टर्स के शेयरों ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इन चारों सेक्टर्स में से भी मेटल सेक्टर का रिटर्न सबसे अधिक रहा है। अप्रैल महीने के दौरान मेटल सेक्टर ने एवरेज 7 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
इसी तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर ने पिछले 10 सालों के दौरान अप्रैल के महीने में 7 बार निफ्टी से अधिक रिटर्न दिया है, जबकि इन 10 सालों के दौरान इस सेक्टर का एवरेज 5 प्रतिशत का रिटर्न रहा है। वहीं एनर्जी सेक्टर ने अप्रैल के महीने में एवरेज 4.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज का एवरेज रिटर्न 3.6 प्रतिशत कर रहा है। इन चारों सेक्टर्स के अलावा बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर ने भी 10 सालों में से 7 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। बैंकिंग सेक्टर का एवरेज रिटर्न 3.4 प्रतिशत कर रहा है, जबकि एफएमसीजी सेक्टर का एवरेज रिटर्न 2 प्रतिशत का रहा है।
जेएम फाइनेंशियल की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में आईटी और टेक सेक्टर सबसे अधिक कमजोर प्रदर्शन करने वाले सेक्टर रहे हैं। पिछले 10 सालों की अवधि में 7 बार ये दोनों सेक्टर कमजोरी के साथ कारोबार करते रहे हैं। इन दोनों ही सेक्टर्स का एवरेज प्रदर्शन पिछले 10 सालों में से 8 बार ओवरऑल निफ्टी की तुलना में निगेटिव रहा है। इस दौरान इन दोनों सेक्टर ने एवरेज माइनस 1 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
साभार – हिस
