Home / BUSINESS / मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्‍स, गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर और रोशनी नाडर दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला

मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर शख्‍स, गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर और रोशनी नाडर दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि‍मिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने देश के सबसे अमीर शख्‍स का खिताब बरकरार रखा है। हालांकि, मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 की सूची से बाहर हो गए हैं। दूसरे नंबर पर अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी हैं। वे भारत के सबसे बड़े वेल्थ गेनर हैं, उनकी नेटवर्थ में एक लाख करोड़ रुपये यानी 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, एचसीएल की रोशनी नादर भारत के टॉप 10 अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं।
हुरुन ग्लोबल रिच 2025 की जारी हालिया सूची में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी अब टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। इसकी वजह मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में पिछले एक साल में कुल 1 लाख करोड़ रुपये की गिरावट है। अब मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 8.6 लाख करोड़ रुपये है। गौतम अडानी की संपत्ति में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो 8.4 लाख करोड़ रुपये है। एचसीएल की रोशनी नादर तीसरे नंबर पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 3.5 लाख करोड़ रुपये है।
दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्‍क

हुरुन ग्लोबल रिच 2025 की लिस्‍ट के मुताबिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची में टेस्ला के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क पहले स्‍थान पर अभी भी बने हुए हैं। उनकी संपत्ति 82 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 420 अरब डॉलर है। अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 266 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जबकि मेटा के मार्क जुकरबर्ग 242 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला रोशनी नादर

हुरुन ग्लोबल रिच की लिस्‍ट के मुताबिक एचसीएल की रोशनी नादर कुल 3.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला बन गईं हैं। दुनिया की टॉप 10 अमीर महिलाओं में जगह बनाने वाली वे पहली भारतीय महिला हैं। उनके पिता शिव नादर ने हाल ही में एचसीएल में 47 फीसदी हिस्सेदारी उन्हें हस्तांतरित कर दी थी।

भारत के 284 अरबपतियों की कुल संपत्ति देश के जीडीपी का एक-तिहाई हिस्सा

इसके अलावा हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट के अनुसार भारत के 284 अरबपतियों की कुल संपत्ति देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का एक-तिहाई हिस्सा है। रिपोर्ट के मुताबिक अडाणी समूह का नेतृत्व करने वाले गौतम अदाणी की संपत्ति में वैश्विक स्तर पर सबसे ज्‍यादा इजाफा हुआ। उनकी संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये बढ़कर 8.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

मस्क ने एक्स को अपनी एआई फर्म एक्सएआई को 33 अरब डॉलर में बेचा

नई दिल्ली। अमेरिकी उद्योगपति‍ एलन मस्‍क ने अपनी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) को अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *