Mon. Apr 14th, 2025

नई दिल्ली। सोमवार से गुरुवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान घरेलू शेयर बाजार वैश्विक दबाव की वजह से साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि इस सप्ताह के दौरान इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन और रिटेल इन्फ्लेशन के आंकड़ों की मजबूती के कारण बाजार को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों के कारण घरेलू शेयर बाजार में ओवरऑल कमजोरी आ गई। पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स 503.67 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिर कर 73,898.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने 155.30 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397.20 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया।
सोमवार से गुरुवार के बीच हुए कारोबार के दौरान बीएसई के लार्जकैप इंडेक्स में 0.80 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल कंपनी में से जोमैटो, विप्रो, इन्फो एज इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एलटी माइंडट्री और इंफोसिस के शेयर बड़ी गिरावट का शिकार हो गए। दूसरी ओर सन फार्मास्यूटिकल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, अडाणी ग्रीन एनर्जी और अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में तेजी का रुख बना रहा।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में रिलैक्सो फुटवियर्स, एलटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, द रैम्को सीमेंट्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजीज, एस्ट्रल और इंडियन बैंक शामिल हैं। दूसरी ओर, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, टाटा कम्युनिकेशंस और सोलर इंडस्टरीज (इंडिया) के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर बढ़त दर्ज की गई।
पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स सबसे अधिक 5 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गया। इस इंडेक्स में शामिल केआर रेल इंजीनियरिंग, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, ऑर्किड फार्मा, वेरंडा लर्निंग सॉल्यूशंस, जय कॉर्प, जेनसोल इंजीनियरिंग, ईकेआई एनर्जी सर्विसेज, त्रिवेणी टरबाइन, मैक्स एस्टेट्स, सुयोग टेलीमैटिक्स, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, सेनको गोल्ड और साधना नाइट्रोकेम के शेयरों में 15 से 42 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।
दूसरी ओर, एनएसीएल इंडस्टरीज, ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, शारदा एनर्जी एंड मिनिरल्स, इंडो स्टार कैपिटल फाइनेंस, महानगर टेलीफोन निगम, कैरीसिल, कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एसईपीसी, पीसी ज्वैलर, एएवीएएस फाइनेंसर्स और ट्रांस इंडिया रियल एस्टेट के शेयरों में 10 से 31 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 3.4 प्रतिशत टूट गया। वहीं, निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद 2.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी का ऑटोमोबाइल और रियल्टी इंडेक्स दो-दो प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
साभार – हिस

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *