Home / BUSINESS / शेयर बाजार में तेजड़ियों की वापसी, टैरिफ वॉर में राहत की उम्मीद ने बदला माहौल

शेयर बाजार में तेजड़ियों की वापसी, टैरिफ वॉर में राहत की उम्मीद ने बदला माहौल

नई दिल्ली। लगातार 10 दिन तक कमजोरी का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी का माहौल बना रहा। माना जा रहा है कि अमेरिका द्वारा टैरिफ वॉर में राहत का संकेत देने, एशियाई बाजारों की मजबूती, मिडकैप और स्मॉलकैप के साथ ही ब्लू चिप कंपनियों के स्टॉक्स में हुई लिवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार उत्साह बना रहा।
शेयर बाजार में आज आई तेजी की सबसे बड़ी वजह अमेरिका के कॉमर्स सेक्रेट्री हावर्ड विलियम लुटनिक के बयान को माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने इस बात का संकेत दिया है कि कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को आने वाले दिनों में कुछ कम किया जा सकता है। लुटनिक ने अपने बयान में कहा है कि टैरिफ को कुछ मानकों के आधार पर संतुलित किया जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर ट्रंप प्रशासन टैरिफ वॉर में राहत देता है तो इससे ग्लोबल ट्रेड में अस्थिरता कम होने की उम्मीद बढ़ेगी और निवेशकों का जोखिम कम होगा।
धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का कहना है कि लूटनिक के बयान के अलावा आज एशियाई बाजारों में आई तेजी ने भी घरेलू शेयर बाजार को काफी सहारा दिया। आज एशिया के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते रहे। इसी तरह आज निवेशकों ने मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी करने के साथ ही ब्लू चिप कंपनियां के शेयरों में भी जमकर खरीदारी की। पिछले कुछ दिनों के दौरान बाजार में आई गिरावट के कारण हाई क्वालिटी वाले लार्जकैप शेयर तुलनात्मक तौर पर सस्ते हुए हैं, जिसकी वजह से निवेशक आज इन शेयरों में निचले स्तर से लगातार खरीदारी करते रहे।
इसी तरह खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना का कहना है कि अमेरिका द्वारा टैरिफ वॉर शुरू करने से भारतीय निर्यातकों को फायदा मिलने की उम्मीद बन गई है। मैक्सिको, कनाडा और चीन पर अमेरिका ने भारी भरकम टैरिफ लगा दिया है, जिससे भारतीय निर्यातकों को अमेरिकी बाजार में अपना शिपमेंट बढ़ाने में मदद मिल सकती है। इसके पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी चीनी वस्तुओं पर टैरिफ लगाया था। इस टैरिफ के कारण भारतीय निर्यातकों को अपना शिपमेंट बढ़ाने में काफी मदद मिली थी। भारतीय निर्यातकों को टैरिफ वॉर के कारण फायदा होने की संभावना की वजह से भी आज घरेलू शेयर बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा।
हालांकि खुराना का ये भी कहना है कि शेयर बाजार में आई आज की तेजी को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए। उनके अनुसार निफ्टी को 22 हजार अंक के स्तर पर और सेंसेक्स को 72,800 अंक के स्तर पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन अगर इस स्तर पर बाजार टूटता है, तो निफ्टी 21,500 और सेंसेक्स 71,500 अंक के स्तर तक लुढ़क सकते हैं। इसलिए निवेशकों को अभी शॉर्ट टर्म ट्रेड से बचना चाहिए।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

स्टॉक मार्केट की गिरावट से अछूता रहा प्राइमरी मार्केट, जनवरी-फरवरी में हुआ रिकॉर्ड फंड कलेक्शन

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार के लिए मौजूदा साल के पहले 2 महीने अच्छे नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *