नई दिल्ली। मजबूत मांग की वजह से नवंबर महीने में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार फीसदी बढ़कर 3,47,522 इकाई रही है। पिछले वर्ष नवंबर महीने में वाहन विनिर्माताओं ने 3,33,833 यात्री वाहनों की वितरकों तक आपूर्ति की थी।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री एक फीसदी की गिरावट के साथ 16,04,749 इकाई रही है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 16,23,399 इकाई रही थी। सियाम ने कहा कि नवंबर माह में कुल तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी सालाना आधार पर एक फीसदी तक की गिरावट देखी गई, जो 59,350 इकाई रही है। सियाम भारत में सभी प्रमुख वाहन और वाहन इंजन निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाली एक शीर्ष राष्ट्रीय संस्था है।
साभार -हिस
Check Also
सुकन्या समृद्धि योजना के 10 साल, जीवन बदलने वाला एक दशक: वित्त मंत्रालय
नई दिल्ली। सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) देशभर में लाखों युवा लड़कियों के लिए आशा और …