मुंबई/नई दिल्ली। देश के पहले पंजीकृत लघु और मध्यम रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार को निवेशकों के लिए खुल गया। इस इश्यू के लिए निवेशक 4 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 9 दिसंबर को लिस्ट होंगे।
प्रॉपशेयर प्लैटिना, एसएम-रीट (प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) ने आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 10 लाख से 10.5 लाख रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशकों को इसमें मिनिमम 10 लाख रुपये निवेश करने होंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी की योजना कुल 352.91 करोड़ रुपये जुटाने की है। इसके लिए कंपनी 352.91 करोड़ रुपये के 3,361 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी। प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉस सेल (ओएफएस) के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे।
क्या होता है आईपीओ
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को लोगों के लिए जारी करती है तो इसे आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है, जिसके लिए कंपनी आईपीओ लाती है।
प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (पीएसआईटी) के मुताबिक यह आईपीओ पूरी तरह से प्लैटिना यूनिट का नया निर्गम है। कंपनी इस आईपीओ से प्राप्त धन राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से प्लैटिना की विशेष इकाई (एसपीवी) द्वारा प्रेस्टीज टेक प्लैटिना की परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए करेगी, जबकि शेष धन राशि का उपयोग अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
साभार – हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
