Home / BUSINESS / वित्त मंत्री सीतारमण ने पटना में पूर्वी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की समीक्षा की

वित्त मंत्री सीतारमण ने पटना में पूर्वी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की समीक्षा की

पटना/नई दिल्ली। केंद्रीय वित्‍त एवं कॉर्पोरट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के होटल ताज में पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) की समीक्षा की। वह इस समय बिहार के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। सीतारमण के पटना और दरभंगा में कई कार्यक्रम हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के अध्यक्ष और डीएफएस के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इससे पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पटना में बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

घरेलू सर्राफा बाजार में सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम 4 हजार रुपये प्रति किलो घटे

नई दिल्ली। घरेलू सर्राफा बाजार में आज जोरदार गिरावट का रुख बना हुआ नजर आ …