Home / BUSINESS / एयरएशिया ने पोर्ट ब्लेयर से कुआलालंपुर के बीच शुरू की अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा

एयरएशिया ने पोर्ट ब्लेयर से कुआलालंपुर के बीच शुरू की अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा

नई दिल्ली। अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के लिए ऐतिहासिक दिन है। एयरएशिया एयरलाइन ने वीर सावरकर एयरपोर्ट से पहली इंटरनेशनल उड़ान सेवा की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही एयरएशिया पोर्ट ब्लेयर से अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करने वाली पहली विमानन कंपनी बन गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एयरएशिया ने पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर हवाई अड्डे से अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। कुआलालंपुर से पहली उड़ान सुबह 10:20 बजे 120 यात्रियों को लेकर यहां उतरी, जिनमें मुख्य रूप से मलेशिया और जापान के पर्यटक थे। वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के आधे घंटे बाद विमान 150 यात्रियों के साथ कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी।

एयरएशिया के मुख्य हवाई अड्डा और ग्राहक अनुभव अधिकारी केसवन शिवानंदम ने बताया कि मलेशियाई और जापानी पर्यटकों समेत 120 यात्रियों के साथ एयर एशिया की उड़ान कुआलालंपुर से पोर्ट ब्लेयर सुबह के 10:20 बजे पहुंची। इसके आधे घंटे बाद 10:55 बजे 150 यात्रियों के साथ यह वापस कुआलालंपुर के लिए रवाना हुई। उन्‍होंने कहा कि एयरएशिया पोर्ट ब्लेयर से अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू करने वाली पहली वाहक बन गई। एयरएशिया कुआलालंपुर और पोर्ट ब्लेयर के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ान सेवा संचालित करेगी।

उन्होंने कहा कि पर्यटकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हम आने वाले दिनों में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के कई पर्यटकों की उम्मीद कर रहे हैं। शिवानंदम ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को जोड़ना है। मैं स्थानीय प्रशासन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मलेशिया के लिए एयरएशिया की उड़ानें शुरू होने से अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण पूर्व एशिया में पर्यटन क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव होगा।
साभार – हिस

 

Share this news

About desk

Check Also

एनपीजी ने पीएम गतिशक्ति एनएमपी के तहत 2 रेलवे और 3 राजमार्ग परियोजनाओं का किया मूल्यांकन

नई दिल्ली। नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी) की 85वीं बैठक में पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *