नई दिल्ली। टाटा की अगुवाई वाली एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने मध्य-पूर्व के मौजूदा संकट को देखते हुए इजरायल की राजधानी तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानों को अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया है।
एयर इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से अगले नोटिस तक निलंबित कर दिया गया है। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। एयरलाइन ने बताया कि तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग टिकट वाले अपने यात्रियों को पूरा रिफंड दे रहे हैं। हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिक जानकारी के लिए कृपया हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333/011-69329999 पर कॉल करें।
इससे पहले एयर इंडिया ने 2 अगस्त को मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव को देखते हुए इजराइल के लिए अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया था। उस समय एयरलाइन ने कहा था कि एयर इंडिया के उड़ानों का निलंबन 8 अगस्त, 2024 तक प्रभावी रहेगा लेकिन अब इसे अगले नोटिस तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
साभार – हिस
Check Also
दूरसंचार क्षेत्र में वृद्धि के लिए प्रभावी स्पेक्ट्रम प्रबंधन महत्वपूर्ण: ट्राई प्रमुख
ट्राई प्रमुख ने स्पेक्ट्रम पर एसएटीआरसी कार्यशाला का उद्घाटन किया नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक …