Home / BUSINESS / माह के पहले दिन शेयर बाजार ने दिखाई तेजी, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

माह के पहले दिन शेयर बाजार ने दिखाई तेजी, बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

  • बाजार की तेजी के कारण निवेशकों को 3.88 लाख करोड़ का मुनाफा

  • निफ्टी और सेंसेक्स ने बनाया ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को जुलाई के पहले दिन ही मजबूती का नजारा पेश किया। आज सुबह शेयर बाजार ने सपाट स्तर पर मिली जुली शुरुआत की, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने रफ्तार पकड़ ली। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.56 प्रतिशत और निफ्टी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान पावर, पीएसयू बैंक, रियल्टी और यूटिलिटी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा, जबकि दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए। खरीदारी के सपोर्ट से आईटी इंडेक्स 1.97 प्रतिशत उछल गया। बीएसई का टेक इंडेक्स भी 1.46 प्रतिशत उछलने में सफल रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज जोरदार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने चार लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 443.12 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 439.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 3.88 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,146 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,652 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,348 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 146 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,382 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,714 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 668 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान में और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 10.62 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 79,043.35 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव के कारण कुछ समय के लिए ये सूचकांक 60.24 अंक की कमजोरी के साथ 78,971.79 अंक तक लुढ़क गया। इसके बाद खरीदारों ने चौतरफा लिवाली शुरू कर दी। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद लगातार हो रही खरीदारी के कारण आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 528.27 अंक की तेजी के साथ 79,561 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 443.46 अंक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 79,476.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 17.65 अंक की कमजोरी के साथ 23,992.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। कारोबार के दौरान बिकवाली के हल्के-फुल्के झटकों का सामना करते हुए ये सूचकांक आज का कारोबार खत्म होने की थोड़ी देर पहले 153.40 अंक की मजबूती के साथ 24,164 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी भी ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाते हुए 131.35 अंक की तेजी के साथ 24,141.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा 2.92 प्रतिशत, विप्रो 2.43 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.27 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.10 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 2.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एनटीपीसी 2.27 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.82 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 0.80 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 0.76 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
साभार – हिस

Share this news

About desk

Check Also

मांझी ने खादी कारीगरों को समर्थन देने वाली योजनाओं को व्यापक बनाने पर दिया बल

केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने केवीआईसी संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *