नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने शनिवार को तमिलनाडु में चक्रवात ‘मिचौंग’ के कारण हुए नुकसान के मद्देनजर राहत कार्य के लिए सहायता राशि दी है। कंपनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 करोड़ रुपये का दान दिया है।
टीवीएस ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि चक्रवात ‘मिचौंग’ के कारण हुए नुकसान के मद्देनजर राहत कार्य के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 करोड़ रुपये सहायता राशि दी है। कंपनी के मुताबिक इस धनराशि का इस्तेमाल उन समुदायों को आवश्यक राहत और सहायता प्रदान करने के लिए किया जाएगा, जो चक्रवात ‘मिचौंग’ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने कहा कि चक्रवात ‘मिचौंग’ से आई बाढ़ की वजह से लोगों के लिए बहुत अधिक कठिनाई पैदा हुई है। वेणु ने कहा कि ऐसे में हम समुदायों का समर्थन करने के लिए अपनी भूमिका निभाना चाहेंगे। गौरतलब है कि टीवीएस मोटर एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित है।
साभार -हिस