नई दिल्ली। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की अत्याधुनिक 5.0 मिलियन टन (प्रति वर्ष क्षमता) वाली मधुबंद वाशरी का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो गया है। यह इस्पात क्षेत्र में कोकिंग कोल आपूर्ति को बढ़ाने के लिए सबसे बड़ी और अत्याधुनिक वाशरी है।
कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि बीसीसीएल ने अत्याधुनिक 5.0 मिलियन टन मधुबंद वाशरी का वाणिज्यिक परिचालन 29 नवंबर को सीएमडी समीरन दत्ता की उपस्थिति और मार्गदर्शन में शुरू किया। मंत्रालय के मुताबिक यह भारत में सबसे बड़ी कोकिंग कोल वॉशरी में से एक है, जो तकनीकी रूप से उन्नत, लॉजिस्टिक दक्षता और अत्याधुनिक तकनीक से संपन्न है।
मंत्रालय ने बताया कि यह कोकिंग कोल वॉशरी देश को इस्पात क्षेत्र को अधिक धुले हुए कोकिंग कोयले की आपूर्ति करने में सक्षम बनाकर आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगी, जिससे कोकिंग कोयले के आयात के माध्यम से विदेशी मुद्रा के बहिर्वाह को कम किया जा सकेगा। कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 24 मार्च 2022 को औपचारिक रूप से वाशरी का उद्घाटन किया था।
साभार -हिस