नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विमान नियामक ने एयर इंडिया पर नियमों का पालन नहीं करने पर यह कार्रवाई की है।
डीजीसीए ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि एयर इंडिया पर नियमों का पालन नहीं करने पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डीजीसीए ने बताया कि 3 नवंबर एयर इंडिया को इससे संबंधित कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें संबंधित नियमों के प्रावधानों का पालन न करने के लिए उनसे जवाब मांगा गया था। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया एयरलाइन का स्वामित्व टाटा समूह के तहत एयर इंडिया लिमिटेड के पास है।
साभार -हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
