Home / BUSINESS / वाणिज्यिक कोयला खदान एनएमएल ने एमओसी के साथ किया करार

वाणिज्यिक कोयला खदान एनएमएल ने एमओसी के साथ किया करार

रांची। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (एनएमएल) ने अपनी पहली वाणिज्यिक कोयला खदान, उत्तरी ढाडू (पूर्वी भाग) के लिए कोयला खदान विकास और उत्पादन समझौते (सीएमडीपीए) पर हस्ताक्षर किए, जिसे एनएमएल ने वाणिज्यिक कोयला नीलामी दौर की 7वीं किश्त में जीता था।

यह समझौता, नामांकित प्राधिकारी, कोयला मंत्रालय (एमओसी) और सीईओ, एनएमएल के माध्यम से भारत सरकार के बीच हस्ताक्षर किया गया।

कोयला सचिव, भारत सरकार, श्री अमृत लाल मीना ने 29 सितंबर 2023 को एमओसी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक समारोह में सीईओ, एनएमएल, श्री अनिमेष जैन को हस्ताक्षरित समझौता सौंपा। इस अवसर पर, कोयला सचिव ने एनएमएल को लातेहार जिला,झारखण्ड राज्य  स्थित ब्लॉक जीतने के लिए बधाई दी। 


सीईओ, एनएमएल ने एमओसी को धन्यवाद दिया और खदान के शीघ्र संचालन का आश्वासन दिया। एक वाणिज्यिक कोयला खदान जीतकर एनएमएल ने 100 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता तक पहुंचने के अपने लक्ष्य की ओर एक कदम आगे बढ़ा  है। एनएमएल एनटीपीसी लिमिटेड की 100% पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है ।

Share this news

About admin

Check Also

ईपीएफओ ने अक्टूबर महीने में 13.41 लाख सदस्य जोड़े

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अक्टूबर महीने में शुद्ध रूप से 13.41 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *