Home / BUSINESS / लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए स्थानीय भाषा सीखें कर्मचारी : सीतारमण

लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए स्थानीय भाषा सीखें कर्मचारी : सीतारमण

चेन्नई, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि कर्मचारियों को स्थानीय भाषा सीखनी चाहिए, ताकि वे लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया करा सकें। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रही है और मौजूदा चुनौतियों के बावजूद भारत उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर है।

वित्त मंत्री ने यहां रोजगार मेले में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद यह बात कही। सीतारमण ने कहा कि नौकरी के लिए चयनित और जरूरत के अनुसार अन्य राज्यों में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को स्थानीय भाषा सीखनी चाहिए। इससे वे लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे। उनहोंने उम्मीदवारों को तमिलनाडु स्थित सार्वजनिक उपक्रमों में नौकरी के लिए आवेदन करने को प्रोत्साहित किया।

सीतारमण ने केंद्र के रोजगार मेले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अक्टूबर 2022 से इसका आयोजन कर रही है। सरकार ने अब तक लगभग 10 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। प्रधानमंत्री ने आज देशभर में 51 हजार नियुक्ति पत्र डिजिटल तरीके से सौंपे, जिसमें तमिलनाडु के 553 लोगों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

बजट से पहले नायडू और नीतीश ने रखी मांग, केंद्र से इन परियोजनाओं के लिए मांगे ₹48,000 करोड़

Budget 2024-25: चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडी(यू) ने 23 जुलाई को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *