Home / BUSINESS / वैश्विक मुद्दों पर कोलकाता में बिम्सटेक की बैठक जारी

वैश्विक मुद्दों पर कोलकाता में बिम्सटेक की बैठक जारी

कोलकाता, जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा समेत अन्य वैश्विक मुद्दों पर “बंगाल की खाड़ी बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग उपक्रम (बिम्स्टेक)” की बैठक शनिवार को कोलकाता में जारी है। इस बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ बिम्स्टेक के साथ सदस्यों से संबंधित मुद्दों पर परिचर्चा कर रहे हैं। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस और विदेश राज्य मंत्री राज कुमार रंजन सिंह भी उपस्थित हुए हैं। सामाजिक और सांस्कृतिक अध्ययन संस्थान के निदेशक अरिंदम मुखर्जी भी कार्यक्रम के आयोजकों में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की अभिकल्पना इस तरह से की गई है कि बिम्सटेक से संबंधित सभी मुद्दों और चुनौतियों पर विभिन्न देशों के प्रतिनिधि अपनी राय रख सकेंगे। इसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के सदस्य शामिल हुए हैं। उल्लेखनीय है कि बिम्स्टेक इन्हीं देशों का संगठन है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

इस प्यारी सी पीली चिड़िया ने कह दिया फाइनल गुडबाय, ट्विटर के कंपटीशन में आया Koo अब हुआ बंद

किसी समय कू के साथ लगभग 21 लाख दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता और लगभग एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *