नई दिल्ली,सरकार ने एक बार फिर निर्यातकों को राहत देते हुए टूटे चावल के निर्यात की निर्धारित अंतिम समय सीमा 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है। अब 15 अक्टूबर तक टूटे चावल का निर्यात किया जा सकेगा।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से बुधवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक टुकड़े चावल का निर्यात करने की निर्धारित समय सीमा बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई है। सरकार के इस कदम से विभिन्न बंदरगाहों पर अटके टूटे चावल के कार्गो को क्लियर करने में मदद मिलेगी। हालांकि, जानकारों का कहना है कि सरकार के इस फैसले के बाद घरेलू बाजार में चावल की कीमतें बढ़ सकती है।
देश में चावल की बढ़ती कीमत और मांग में संतुलन बनाए रखने के लिए सरकार ने 8 सितंबर को टूटे चावल के निर्यात पर बैन लगा दिया था। इसके साथ ही बासमती चावल और कुछ अन्य किस्मों के निर्यात पर 20 फीसदी का निर्यात शुल्क लगाया गया था। हालांकि, इसके बाद नौ से 15 सितंबर के बीच कुछेक खेप के निर्यात की मंजूरी दी गई थी। इसके बाद 20 सितंबर को निर्यात की तय तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर निर्धारित की गई थी।
साभार-हिस
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
