Home / BUSINESS / वैश्विक मंदी की आशंका से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,060 अंक तक लुढ़का

वैश्विक मंदी की आशंका से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,060 अंक तक लुढ़का

नई दिल्ली, कमजोर ग्लोबल संकेतों और वैश्विक मंदी की आहट से सहमा घरेलू शेयर बाजार आज जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स ने 1.64 प्रतिशत और निफ्टी ने 1.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया।

शुरुआती कारोबार से ही आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि बीच में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके बाजार को संभालने की कोशिश भी की लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि शेयर बाजार संभल नहीं सका।
आज दिनभर के कारोबार में आईटी इंडेक्स के अलावा शेष सभी इंडेक्सों के ज्यादातर शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के शेयरों में भी गिरावट का रुख बना रहा। दिन भर हुई खरीद बिक्री में ऑटोमोबाइल, रियल्टी और मेटल सेक्टर में जोरदार बिकवाली बनी रही। इंफ्रास्ट्रक्चर, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज, एनर्जी, फार्मास्यूटिकल और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी बिकवाली का सामान्य दबाव बना रहा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 573.89 अंक की कमजोरी के साथ 57,525.03 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होने के बाद कुछ देर तक खरीदार बाजार में एक्टिव नजर आए, जिसकी वजह से सेंसेक्स उछल कर 57,708.38 अंक तक पहुंच गया। उसके बाद बाजार पर पूरी तरह से मंदड़ियों का कब्जा हो गया और चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई।
बिकवाली का ये दौर सुबह 11 बजे तक जारी रहा। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को संभालने के इरादे से खरीदारी शुरू कर दी। दोपहर 1 बजे तक बाजार में खरीदारी होती रही, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में भी कुछ सुधार हुआ। इसके बाद एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बिकवाली का दबाव बढ़ा दिया, जिसके कारण सेंसेक्स गिरता चला गया।
लगातार हो रही बिकवाली के कारण शाम करीब तीन बजे सेंसेक्स 1,060.68 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 57,038.24 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में इंट्रा-डे सेटेलमेंट के कारण हुई खरीदारी से इस सूचकांक को थोड़ा सहारा भी मिला, जिसके कारण सेंसेक्स 953.70 अंक की कमजोरी के साथ 57,145.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 171.05 अंक की गिरावट के साथ 17,156.30 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में निफ्टी को भी खरीदारों का मामूली सहारा मिला। खरीदारी के इस सपोर्ट से ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से 40.10 अंक उछल कर 17,196.40 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी भी गोता लगाने के लिए मजबूर हो गया।
बाजार में गिरावट का सिलसिला 11 बजे तक जारी रहा, जिसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बिकवाली का दबाव होने के बावजूद एक्टिव होकर खरीदारी शुरू कर दी। ये खरीदारी अधिक देर नहीं चल सकी। दोपहर 1 बजे के बाद एक बार फिर बिकवाली तेज हो गई और निफ्टी नीचे गिरता चला गया। आज का कारोबार खत्म होने के आधे घंटे पहले ये सूचकांक 311.05 अंक की गिरावट के साथ 17,016.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में आज कुल 2,027 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 178 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद होने में सफल रहे। वहीं 1,849 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण लाल निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान में और 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 7 शेयर खरीदारी के सपोर्ट से हरे निशान में और 43 शेयर बिकवाली के दबाव के कारण गिरकर लाल निशान में बंद हुए।
दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एशियन पेंट्स 1.26 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.21 प्रतिशत, इंफोसिस 1.08 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 0.75 प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.61 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। टाटा मोटर्स 6.05 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.79 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 5.52 प्रतिशत, मारुति सुज़ुकी 5.44 प्रतिशत और आयशर मोटर्स 4.69 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए
साभार-हिस

Share this news

About desk

Check Also

दूरसंचार क्षेत्र में वृद्धि के लिए प्रभावी स्पेक्ट्रम प्रबंधन महत्वपूर्ण: ट्राई प्रमुख

ट्राई प्रमुख ने स्पेक्ट्रम पर एसएटीआरसी कार्यशाला का उद्घाटन किया नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *