-
सोने में 647 रुपये की गिरावट, चांदी 1733 रुपये प्रति किलो तक लुढ़का
नई दिल्ली, शुक्रवार के कारोबार में सोना और चांदी की कीमत में लगातार हो रही गिरावट पर ब्रेक लगने के बावजूद भारतीय सर्राफा बाजार में पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद सोने कीमत में 647 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह चांदी की कीमत में भी पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद 1,733 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक सोमवार 29 अगस्त को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत (स्पॉट प्राइस) 51,231 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो 3 सितंबर को 647 रुपये की कमी के साथ 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई।
सोने की तरह ही पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान चांदी की कीमत में भी 1,700 रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार 29 अगस्त को सर्राफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव (स्पॉट प्राइस) 54,205 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो 3 सितंबर को 1,733 रुपये की गिरावट के साथ 52,472 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया।
आईबीजेए की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सप्ताह के अंत में 24 कैरेट (999) सोना प्रति 10 ग्राम 50,584 रुपये के स्तर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 23 कैरेट (995) सोना 50,381 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट (916) सोना 46,335 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट (750) सोना 37,938 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
सर्राफा बाजार के जानकारों का मानना है कि वैश्विक स्तर पर नकारात्मक संकेतों की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत पर लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। इसका असर भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत पर साफ साफ नजर आ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन के मुताबिक आने वाले दिनों में अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो सोना गिरकर 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक भी जा सकता है। वहीं चांदी की कीमत भी 50,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक फिसल सकती है। इसलिए निवेशकों को फिलहाल बाजार में सतर्क होकर निवेश की योजना बनानी चाहिए।
साभार-हिस