पिछले कुछ महीनों में डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई थी। लेकिन अब इनकी तेजी थम गई है। अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि HAL की बात करें तो 18 जुलाई को इसके शेयर 6 फीसदी टूट गए। आज की गिरावट को मिलाकर दो दिन में यह करीब 9 फीसदी टूट चुका है। ऐसे में निवेशक चिंतित हैं कि क्या HAL की तेजी का दौर अब खत्म हो गया? इससे पहले कि हम आपको इस शेयर के बारे में बताएं आप हमें कॉमेंट करके बताए कि क्या आपके पास ये शेयर है।
Check Also
शेयर बाजार में तेजी का दौर, लगातार छठे दिन मजबूती के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी
7 सप्ताह के ऊपरी स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार से निवेशकों ने …