Fri. Apr 18th, 2025
वित्त मंत्रियों के बारे में कहा जाता है कि वे आम तौर पर एक हाथ से देते हैं और दूसरे हाथ से लेते हैं। इस बार बजट से मध्य वर्ग टैक्स दरों में छूट और बेनिफिट की उम्मीद कर रहा है। हालांकि, आशंका यह भी है कि सरकार इसके बदले नागरिकों से मांग भी सकती है- मसलन सिगरेट पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है और गेमिंग सेक्टर के लिए किसी भी राहत नहीं दिए जाने का अनुमान है
Share this news