Home / BUSINESS / लोकतंत्र का 4डी लाभ निवेशकों को आत्मविश्वास देता है: पीयूष गोयल

लोकतंत्र का 4डी लाभ निवेशकों को आत्मविश्वास देता है: पीयूष गोयल

मुंबई/नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास लोकतंत्र का 4डी (चार-आयामी) लाभ है, जो निवेशकों को यह आश्वासन देता है कि देश में उनके साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि भारत मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत करते समय समानता, संतुलन और निष्पक्ष व्यापार की तलाश करता है।
पीयूष गोयल ने मुंबई में विकासशील भारत 2047 के लिए नीति निर्माण’ विषय पर आयोजित 27वें सीआईटीआईसी सीएलएसए इंडिया फोरम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने देश में अनुकूल कारोबारी माहौल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पास स्वस्थ लोकतंत्र, जनसांख्यिकीय लाभांश, मांग और निर्णायक नेतृत्व का लाभ है। यह केवल संख्या का सवाल नहीं है। चूंकि हमारी आबादी बहुत बड़ी है, इसलिए तीसरा सबसे बड़ा देश होना ही काफी नहीं है।
केंद्रीय वाणिज्‍य मंत्री ने कहा कि हमारा ध्यान प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने, जीवन की बेहतर गुणवत्ता, व्यापार करने में आसानी के माध्यम से अधिक निवेश आकर्षित करने और छोटे-मोटे अपराधों के लिए व्यवसायों को नुकसान पहुंचाने वाले कानूनों से छुटकारा पाने के माध्यम से अनुपालन बोझ को कम करने पर है। उन्‍होंने कहा कि हम भारत में निवेश करना और पैसा कमाना आसान बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
उन्‍होंने परिवर्तनकारी सरकारी पहल और देश के विकास को गति देने की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। पीयूष गोयल ने देश की रणनीतिक स्थिति पर जोर देते हुए कहा कि हम वैश्विक निवेश को आकर्षित करने के लिए ढेरों अवसर प्रदान करते हैं और ऐसे तरीके जिनसे दुनिया भारत की विशाल बाजार क्षमता का लाभ उठा सकती है।
साभार -हिस

Share this news

About desk

Check Also

एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ खुला, ग्रे मार्केट में इश्यू का फीका स्वागत

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन का 10 हजार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *