नए सप्ताह में करीब 300 कंपनियां अपने तिमाही नतीजों को जारी करेंगी। पार्टिसिपेंट्स की नजर FII की गतिविधि पर भी रहेगी क्योंकि विदेशी संस्थागत खरीदार एक और सप्ताह भारतीय इक्विटी में लगातार खरीदार बने रहे। 22 जुलाई से शुरू हो रहे सप्ताह में 7 नए IPO खुल रहे हैं। बाजार 24 जुलाई को जारी होने वाले जुलाई के HSBC मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस PMI के डेटा से संकेतों की तलाश करेगा