मुंबई, 12 जून (आईएएनएस)। रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर के शेयरों में बुधवार को तेजी देखी जा रही है। इस सेक्टर में तेजी की वजह प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाने की घोषणा है।
यह लगातार तीसरा सत्र है जब रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
बुधवार के कारोबारी सत्र में गोदरेज प्रॉपर्टीज, महिंद्रा लाइफस्पेस, एलआईसी हाउसिंग, अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, श्री सीमेंट और एनसीसी के शेयर हरे निशान में हैं।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 10 प्रतिशत, अंबुजा और श्री सीमेंट का शेयर 6 प्रतिशत, गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 5 प्रतिशत, महिंद्रा लाइफस्पेस का शेयर 9 प्रतिशत, एलआईसी हाउसिंग का शेयर 11 प्रतिशत और एनसीसी का शेयर करीब 10 प्रतिशत बढ़ चुका है।
सरकार की ओर से पीएम आवास योजना 2015-16 से चलाई जा रही है। इसमें पात्र लोगों को सरकार द्वारा घर बनाने के लिए सहायता दी जाती है। इस योजना की शुरुआत के बाद से 4.21 करोड़ से ज्यादा घर बनाने के लिए सरकार मदद दे चुकी है।
–आईएएनएस
एबीएस/एसकेपी
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
