अगर आप शेयर बाजार में गिरावट आने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके हाथ मायूसी लग सकती है। भारतीय शेयर बाजार में जारी बुल रैली जल्द खत्म होने वाली नहीं है। ये कहना है दुनिया के जाने-माने एक्सपर्ट और जेफरीज के ग्लोबल इक्विटी स्ट्रैटजिस्ट, क्रिस वुड (Chris Wood) का। वुड ने कहा कि हमें भारत में बुल रैली के कहीं से भी खत्म होने के संकेत नहीं दिख रहे हैं।
Check Also
प्रीमियम लिस्टिंग के बाद एजेसी ज्वेल के शेयर पर बना दबाव, मामूली फायदे में रहे आईपीओ निवेशक
नई दिल्ली। ज्वेलरी का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी एजेसी ज्वेल के शेयरों की मंगलवार को …