सॉफ्टवेयर संस्था नैस्कॉम (Nasscom) ने कर्नाटक सरकार के नए बिल पर चिंता जताई है। इस बिल के मुताबिक, प्राइवेट कंपनियों में मैनेजमेंट पदों पर 50 पर्सेंट और गैर-मैनेजमेंट पदों पर 75 पर्सेंट स्थानीय लोगों को नौकरी देने का प्रावधान है। नैस्कॉम ने कर्नाटक सरकार से इस बिल को वापस लेने का अनुरोध किया है। नैस्कॉम का कहना है कि यह बिल राज्य में निवेश करने वाली कंपनियों को भगाएगा और स्टार्टअप्स को नुकसान पहुंचाएगा। इससे राज्य में कुशल लोगों की कमी होगी
Home / BUSINESS / कर्नाटक में प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय लोगों को रिजर्वेशन वाले बिल पर Nasscom को ऐतराज
Check Also
भारत की अक्षय ऊर्जा क्रांति: 2024 की उपलब्धियां और 2025 का लक्ष्य
नई दिल्ली। भारत की कुल गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा क्षमता 20 जनवरी, 2025 तक 217.62 …