आपको बता दें कि ऊनो मिंडा लगातार अपने प्रोडक्ट प्रोर्टफोलियो में विस्तार कर रही है। गाड़ियों के स्विच, इंफोटेनमेंट सिस्टम, हॉर्न, लाइट्स,अलॉय व्हील से लेकर तमाम वो प्रोडक्ट बना रही है जो टू-व्हीलर, 3-व्हीलर, 4-व्हीलर के साथ ही कॉमर्शियल वीइकल और ऑफ-रोड वीइकल्स में इस्तेमाल होता है।
