देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इंफोसिस मौजूदा वित्त वर्ष में 15,000-20,000 फ्रेशर्स की भर्ती करेगी। इस तरह, आईटी सेक्टर में जॉब ऑफरों की कमी के बीच कॉलेज ग्रेजुएट्स के लिए नई उम्मीद जगी है। कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जयेश संघरजक पहली तिमाही के आंकड़ों के ऐलान के बाद यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि पहली तिमाही में उसने कितने फ्रेशर्स की नियुक्ति की है
Check Also
देशभर में ईएसआई कवरेज के विस्तार के लिए एसपीआरईई योजना फिर हुई लॉन्च
नई दिल्ली, कर्मचारियों के राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने देशभर में ईएसआई कवरेज के विस्तार …