Sat. Apr 19th, 2025
  •  पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की


संबलपुर। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अभय ने गुरूवार को संबलपुर का दौरा किया और कोराना से संग्राम कर रहे योद्धाओं की हौसला अफजाई किया। अपने इस दौरे के दौरान श्री अभय ने पुलिस एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक किया और कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हेतु लिए जा रहे उपायों की जानकारी लिया। अपने इस दौरे के दौरान श्री अभय पत्रकारों से भी रूबरू हुए और कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉक डाउन कर दिया गया है। संबलपुर एवं पूरे प्रदेश की जनता के सहयोग से लॉक डाउन अपनी सफलता की ओर आगे बढ़ रहा है। साथ ही स्थानीय लोगों में कोरोना में लडऩे की शक्ति प्रबल हुई है। कोरोना से लड़ाई में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकरियों का पहल भील प्रशंसनीय है। आगे उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से निश्चित तौरपर हम कोरोना पर विजय पाएंगे। पुलिस महानिदेश के संबलपुर दौरे के दौरान डीआईजी हिमांशु लाल, डीएम शुभम सक्सेना एवं एसपी डा. विशाल कनवर सिंह भी उपस्थित रहे।

भारी मात्रा में शराब जब्त, एक गिरफ्तार
संबलपुर। धनुपाली पुलिस ने नक्सापाली के एक मकान में छापामारकर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है। इस सिलसिले में मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम विभीषण बेहेरा बताया गया है। धनुपाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

 

Share this news