IREDA Share Price: इरेडा के शेयर करीब 10 दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे। इस हाई से फिलहाल यह 16 फीसदी डाउनसाइड है। अब सवाल उठता है कि यह अभी और पूंजी डुबाएगा या फिर तेजी से रिकवरी होगी, इसे लेकर एक्सपर्ट्स का मिला-जुला रुझान है। जानिए क्या है एक्सपर्ट का रुझान और निवेशकों को मौजूदा लेवल पर क्या स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए?