Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर. कोरोना को रोकने लिए भुवनेश्वर नगर निगम ने शहर के सत्यनगर इलाके को कंटेनमेंट जोन के रुप में घोषित कर दिया है. इस इलाके में कोविद-19 मरीज के पहचान होने के बाद यह निर्णय किया गया है. बीएमसी की ओर से आदेश जारी कर यह जानकारी दी गई है.

इस आदेश में कहा गया है कि सत्यनगर इवाके में कोविद-19 के मरीज मिलने के बाद व इनकी किसी भी प्रकार की ट्रैवेल हिस्ट्री न होने के कारण इसके फैलाव को रोकने के लिए सत्यनगर को कंटेनमेंट जोन के रुप में घोषित किया जा रहा है.

सत्यनगर चौक से काली मंदिर चौक, काली मंदिर चौक से पतंजलि स्टोर, पतंजलि स्टोर से बैंक आफ इंडिया आफिसर्स क्वाटर्स एवं बैंक आफ इंडिया आफिसर्स क्वाटर्स से मिशनरी आफ चैरिटी तथा सत्यनगर चौक तक के अंदर के इलाके को सील किया जा रहा है. इस इलाके में जो लोग हैं, वे इसके बाहर नहीं आ सकते तथा जो बाहर के लोग हैं, वे इसके अंदर नहीं जा सकते. आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति भुवनेश्वर नगर निगम द्वारा की जाएगी.

Share this news