Sat. Apr 19th, 2025

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ को लेकर सवाल पूछे हैं। प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के धमतरी और जांजगीर-चांपा में रैली करने जा रहे हैं।

रमेश ने पूछा है कि क्या छत्तीसगढ़ की जनता के राशन में कटौती मोदी की गारंटी का हिस्सा है? मोदी सरकार ने जांजगीर के कोसा सिल्क उद्योग को नज़र अंदाज़ क्यों किया है? उन्होंने यह भी पूछा है कि जल-जंगल-जमीन को लेकर प्रधानमंत्री आदिवासियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता कब दिखाएंगे ?
जयराम रमेश ने आगे विवरण देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1,000 रुपए महज उनकी पेंशन के बाद केवल जो बची राशि है उसका भुगतान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में जांजगीर-चांपा के सिल्क उद्योग की उपेक्षा सिल्क उद्योग को नुक़सान हो रहा है। वन संरक्षण संशोधन अधिनियम से आदिवासियों को अधिकार देने के सारे प्रयास पीछे छूट गए। इनका अब क्या होगा।
साभार – हिस

Share this news