Sat. Apr 19th, 2025
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर
  • ओडिशा में भारी से भारी बारिश को लेकर तीन जिलों के लिए नारंगी चेतावनी जारी

  • 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की पीली चेतावनी

  • लोगों से कच्चे मकान में नहीं रहने तथा भारी जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की अपील

भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम के पास पश्चिम-मध्य भाग में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके प्रभाव में ओडिशा कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में बिजली भी गिरने की संभावना है। यह जानकारी आज यहां भुवनेश्वर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देते हुए बताया कि

यह सिस्टम दक्षिणी ओडिशा और आंध्र प्रदेश तट पर बना हुआ है। चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक सिस्टम के प्रभाव में ओडिशा के कई हिस्सों में भारी वर्षा होगी, जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में इसके प्रभाव से बारिश हो रही है। मौसम ने अगले तीन से चार दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ओडिशा के तीन जिलों को ऑरेंज चेतावनी जारी की है। इसके अलावा भारी बारिश के लिए राज्य के 13 जिलों को पीली चेतावनी जारी की गई है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उमाशंकर दास के अनुसार, सिस्टम के प्रभाव से मालकानगिरि, नवरंगपुर और कोरापुट जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी। दास ने कहा कि इसके अलावा, रायगड़ा, मयूरभंज और पश्चिमी ओडिशा के कुछ जिलों में भी आज भी भारी बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज के लिए बहुत भारी वर्षा होने की संभावना को लेकर भी अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग ने ट्विट कर कहा था कि वर्षा के इस मौसम में आप सभी लोगों से आग्रह है कि कच्चे मकान में नहीं रहने तथा भारी जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करें। सावधान रहें, सुरक्षित रहें।

Share this news