Sat. Apr 19th, 2025
  •  लांजीगढ़ के बीजद विधायक और उनके साथियों पर बंदूक की नोंक पर अपहरण करने का लगा आरोप

  •  झारबंध थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत

भुवनेश्वर। पद्मपुर विधानसभा उपचुनाव से पहले भाजपा के अपहृत नेता को पुलिस ने मुक्त करा लिया है। इस अपरहण में उनको काफी चोटें आयी हैं। घटना के खिलाफ झारबंध थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि भाजपा नेता दिलीप कुमार सेनापति को पुलिस ने सोमवार देर रात छुड़ाया। उनके हाथ और पैर में चोटें आईं हैं। उन्हें पद्मपुर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।
आरोप है कि दिलीप का सोमवार की शाम पद्मपुर विधानसभा क्षेत्र के झारबंध प्रखंड के सनदादर चौक से अपहरण कर लिया गया था। आरोप है कि लांजीगढ़ के बीजद विधायक प्रदीप दिसारी और उनके साथियों ने बंदूक की नोंक पर उनका अपहरण किया। इस संबंध में झारबंध थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने उनको मुक्त कराने के लिए अभियान शुरू किया और रात करीब 11 बजे गंभीर हालत में भाजपा नेता को पुलिस ने मुक्त कराया।

Share this news