Sat. Apr 19th, 2025

कटक. कटक और ढेंकानाल पुलिस की संयुक्त टीम ने 11 अक्टूबर को हुए कैश वैन लूट मामले में और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कटक पुलिस ने बुधवार को तीनों को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, राजधानी के नंदनविहार इलाके के एक गेस्ट हाउस में इस साहसी डकैती का खाका तैयार किया गया था.
पुलिस ने तीनों के पास से तीन मोबाइल फोन, एक कार और एक बाइक बरामद की है. उनमें से दो बौध के हैं, जबकि तीसरा गेस्ट हाउस का मालिक है.
सुभ्रांशु परिडा, आईआईसी, आठगढ़ ने बताया कि डकैती में इस्तेमाल की गई कार 24 सितंबर को चोरी हो गई थी. इस मामले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं और अतीत में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल थे.

Share this news