Sat. Apr 19th, 2025
  • श्री कृष्ण जी की जन्म नीति में 3:30 घंटे की देरी

पुरी : दो सेवायत समुदायों के बीच आपसी विवाद के कारण श्रीमंदिर में सभी नीतियां प्रभावित हुई हैं. भगवान श्री कृष्ण की नीतियों को लेकर शुरू हुआ विवाद रात दो बजे सुलझा और इसके बाद नीतियां शुरू हुईं. उल्लेखनीय है कि श्री मंदिर में कल रात 9:45 बजे भगवान श्री कृष्ण जी का जन्म नीति शुरू हुई, जो के 10:30 बजे रात को संपन्न हुई. भगवान श्री कृष्ण जी को नाभी कटा मंडप में कौन समुदाय के सेवायत विजय करवाएंगे, ऊपर ढके धोती को कौन पकड़ेगा, कौन भगवान जी को पकड़ कर विजय करवाएगा, इसको लेकर तू-तू मैं-मैं पूजा पंडा और सिंगारी सेवक समुदाय में हो गयी. किसी उच्च अधिकारी के रात में उपस्थित नहीं होने के कारण विवाद आपस में समाधान करते-करते रात को 2:00 बज गया. रात 2:15 बजे भगवान जी को नाभी कटा मंडप में लाने के बाद अन्य नीतियां की गईं. इस घटना के बाद श्री मंदिर में अन्य नीतियां देरी में चल रही हैं.

Share this news