Sat. Apr 19th, 2025

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में मंगलवार को राजधानी भोपाल के समार्ट उद्यान में नीम और कदम्ब के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ नर्मदा मिशन के संस्थापक भैय्याजी सरकार ने भी पौधरोपण किया।मुख्यमंत्री चौहान ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा है, “आज भोपाल के स्मार्ट पार्क में नर्मदा मिशन के संस्थापक, प्रकृति प्रेमी, परम पूज्य समर्थ सद्गुरु भैय्याजी सरकार के साथ कदंब और नीम का पौधा लगाया।”

उन्होंने कहा, “पौधे न केवल हमें प्राणवायु प्रदान करते हैं, अपितु फल-फूल के साथ आनंद भी प्रदान करते हैं। ये मनुष्य के जीवन की समृद्धि का द्योतक हैं। पौधे लगाइये, धरती के साथ आपका जीवन भी समृद्ध होगा। अनेक गुणों से युक्त नीम के पौधे का जहां औषधीय महत्व है वहीं कदम्ब के स्वास्थ्यवर्द्धक गुण बहुत सारे रोगों के उपचार के लिए काम आते हैं। दोनों ही वृक्ष आयुर्वेद में महत्वपूर्ण माने गए हैं।”
साभार – हिस

Share this news