Sat. Apr 19th, 2025
  • ओडिशा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कायम, राज्य में 11059 नये पाजिटिव मिले

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

बाते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले में कटक ने खुर्दा जिला से आगे निकल कल गया है. कटक जिले में बीते 24 घंटे के दौरान 1133 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. खुर्दा जिले में 1010 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ओडिशा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कायम है और 11059 नये पाजिटिव मिले हैं.

कुल पाजिटिव 11059 मामलों में से संगरोध केंद्र से 6193 तथा स्थानीय संक्रमण के 4866 मामले हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 859, बालेश्वर जिले में 400, बरगढ़ जिले में 367, भद्रक जिले में 377, बलांगीर जिले में 166, बौध जिले में 261, कटक जिले में 1133, देवगढ़ जिले में 103, ढेंकानाल जिले में 351, गजपति जिले में 67, गंजाम जिले में 155, जगतसिंहपुर जिले में 330, जाजपुर जिले में 564, झारसुगुड़ा जिले में 228, कालाहांडी जिले में 407, कंधमाल जिले में 103, केंद्रापड़ा जिले में 309, केंदुझर जिले में 200, खुर्दा जिले में 1010,  कोरापुट जिले में 175, मालकानगिरि जिले में 98, मयूरभंज जिले में 662,  नवरंगपुर जिले में 322,  नयागढ़ जिले में 246,  नुआपड़ा जिले में 44, पुरी जिले में 430, रायगड़ा जिले में 177, संबलपुर जिले में 379,  सोनपुर जिले में 204, सुंदरगढ़ जिले में 729 तथा स्टेट पूल में 203 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

आंकड़े एक नजर में

  • नये स्वस्थ हुए 11627
  • अब तक कुल परीक्षण  11375076
  • अब तक कुल पाजिटिव 703441
  • अब तक कुल स्वस्थ हुए 589610
  • अब तक कुल मौत 2,516
  • अब तक कुल सक्रिय मामले 111262
Share this news