Fri. Apr 18th, 2025 5:52:32 PM

संबलपुर। रेंगाली स्थित ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यालय में ओडिशा युनियन ऑफ जर्नलिस्ट (ओयुजे) की संबलपुर जिला शाखा की कार्यकारिणी बैठक हुई। ओयुजे के संबलपुर जिला अध्यक्ष प्रभात बेहेरा की अध्यक्षता में हुए इस बैठक के पहले चरण में सांगठनिक मुद्दों पर चर्चा की गई। दूसरे चरण में संकट में पत्रकारिता मुद्दे पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोफेसर शंकर प्रसाद पति मुख्य अतिथि एवं सुरजमल महाविद्यालय के अध्यक्ष मनोज कुमार पंडा सम्मानित अतिथि के तौरपर शामिल हुए। ओजेयु के प्रदेश महासचिव अशोक नंद एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अमूल्य स्वांई कार्यक्रम के अन्यतम अतिथि थे। कार्यक्रम के संचालन में संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।

Share this news