Sat. Apr 19th, 2025

सुधाकर कुमार शाही, कटक

कटक नगर निगम (सीएमसी) के तहत बंफाकुड़ा में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास भीषण आग लग गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पास के जंगल में आग से निकल रहे धुएं को देखा. उन्होंने आग की लपटों को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने व्यापक रूप ले लिया. इस बीच आग लगने की सूचना पाते ही स्थानीय अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गयी. खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था.

Share this news