कटक. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस की ओर से पेट्रोल, डीजल, एवं गैस वृद्धि को लेकर राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया गया था. अचानक तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल डीजल एवं गैस वृद्धि को लेकर आहूत बंद का असर कटक में देखने को मिला. हालांकि छिटपुट वाहनों का आना-जाना लगा रहा. कई जगहों पर कांग्रेसकर्ताओं की ओर से प्रदर्शन किया गया एवं नरेंद्र मोदी के विरुद्ध नारे लगाए गए. कटक बाराबाटी विधायक मोहम्मद मुकीम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय, बदामबाड़ी एवं कई जगहों पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया एवं शांतिपूर्वक बाजार को बंद करवाया. कहीं-कहीं खुली हुईं दुकानों को देखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनुरोध करके 6 घंटे के लिए बंद करवाया. कटक में बंद काफी असरदार देखने को मिला.
