Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर. किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए इस बार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने अंग्रेजी नववर्ष नहीं मनाने का निर्णय किया है. पटनायक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी कानून को वापस लेने की मांग को लेकर लाखों किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं. अत्यंत ठंड में भी वे सड़कों पर आंदोलन करने पर विवश हैं, लेकिन सरकार उनकी बात को सुनने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में इस तरह की दुखद स्थिति में उन्हें समर्थन और संवेदना व्यक्तच करते वह इस बार अंग्रेजी नया वर्ष नहीं बनाएंगे.

Share this news