Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के 335 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 193 तथा स्थानीय संक्रमण के 142 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार अनुगूल में 25, बालेश्वर में 26, बरगढ़ में 8,  भद्रक में 8, बलांगीर में 11, बौध में 1, कटक में 20, देवगढ़ में 1, ढेंकानाल में 5, गंजाम में 7, जगतसिंहपुर में 7, जाजपुर में 9, झारसुगुड़ा में 25,  कलाहांडी में 2, केन्द्रापड़ा में 5, केंदुझर में 14, खुर्दा में 31, कोरापुट में 1, मालकानगिरि में 2, मयूरभंज में 29, नवरंगपुर में 4, नयागढ़ में 1, नुआपड़ा में 7, पुरी में 15, रायगड़ा में 2, संबलपुर में 10, सुंदरगढ़ में 52,  स्टेट पूल में 7 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

आंकड़े एक नजर में

नये स्वस्थ हुए 408

अब तक कुल परीक्षण 6345705

अब तक कुल पाजिटिव 323364

अब तक कुल स्वस्थ हुए 318278

अब तक कुल सक्रिय मामले 3231

Share this news