Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के 387 न्यू पॉजिटिव केस पाये गये हैं. इनमें से संगरोध केंद्र से 220 तथा स्थानीय संक्रमण के 167 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. जानकारी के अनुसार, अनुगूल में 27, बालेश्वर में 16, बरगढ़ में 17, भद्रक में 21, बलांगीर में 16, बौध में 2, कटक में 19, देवगढ़ में 8, ढेंकानाल में 5, गजपति में 2, गंजाम में 6, जगतसिंहपुर में 7, जाजपुर में 9,  झारसुगुड़ा में 8, कलाहांडी में 15, कंधमाल में 1, केंद्रापड़ा में 5, केंदुझर में 3, खुर्दा में 51, कोरापुट में 3,  मालकानगिरि में 1, मयूरभंज में 23, नवरंगपुर में 3, नयागढ़ में 3, नुआपड़ा में 13, पुरी में 14, रायगड़ा में 6, संबलपुर में 10, सोनपुर में 2, सुंदरगढ़ में 58, स्टेट पूल में 13 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

आंकड़े एक नजर में

  • नये स्वस्थ हुए 458
  • अब तक कुल परीक्षण 6312707
  • अब तक कुल सकारात्मक मामले 323029
  • अब तक कुल स्वस्थ हुए 317870
  • अब तक कुल सक्रिय मामले 3308
Share this news