Sat. Apr 19th, 2025 10:20:31 AM

भुवनेश्वर. नयागढ़ जिले के 5 साल की बच्ची परी की हत्या के मामले में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने नई दिल्ली स्थित ओडिशा भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार द्वारा कृषि मंत्री अरुण साहू को बचाने का प्रयास करने संबंधी आरोप लगाया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार विरोधी नारे लगाए. बाद में संबित पात्र ने नई दिल्ली में ओडिशा के रेसिडेंट कमीशन रविकांत से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में उन्होंने मामले की सीबीआई जांच कराने व कृषि मंत्री अरुण साहू को हटाने की मांग की है.

Share this news