Sat. Apr 19th, 2025

भुवनेश्वर. कांग्रेस विधायक संतोष सिंह सालुजा के बाद एक अन्य विधायक सुरेश रावत राय ने भी परी मामले में पार्टी के रुख पर असंतोष व्यक्त किया है. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर कांग्रेस ने विधानसभा में जोरदार हंगामा किया, लेकिन कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र के कहने पर पार्टी के विधायक विधानसभा में सरकार को सहयोग किया. उन्होंने कहा कि नरसिंह ने पार्टी के विधायकों से कहा कि मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन कर हमारी मांग को मान ली है. इसलिए हम आगे सरकार के खिलाफ बात नहीं करेंगे, क्योंकि वह कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. इसलिए विधायकों को उनकी बात माननी पड़ी. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने भी इस मुद्दे को लेकर सभी जिलों में आंदोलन की बात कही थी. बाद में कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र और निरंजन पटनाय़क के बीच बातचीत हुई और दोनों ने इस मामले में पीछे हटने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में खुश नहीं हैं.

Share this news