Sat. Apr 19th, 2025

परालखेमुंडी/ब्रह्मपुर. गजपति जिले में कार्तिक पूर्णिमा और बोइता बंदान के त्योहार के अवसर पर एक हादसे में दो युवक मारे गए, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. गंभीर रूप से घायल तीनों को गंजाम जिले के ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों मृतकों की पहचान दमादुआ गाँव के सिनू नायक (15) और छेलीगड़ा गाँव के रगमसान वीर के रूप में हुई है. यह हादसा अताबा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के दमदुआ गांव के पास हुई. बताया गया है कि यहां दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गयी थी, जिसमें दो की मौत हुई.

Share this news