Sat. Apr 19th, 2025
  • मौसम के बिगड़े मिजाज की मार झेल रहा है ओडिशा
  • कई जिलों में 48 घंटे होगी भीषण बारिश

भुवनेश्वर. अभी नौ अक्टूबर को बने निम्न दवाब, डिर डिप्रेशन और डिप्रेशन के क्षेत्र से मुक्ति मिली भी नहीं है कि मौसम विभाग ने कहा है कि 19 अक्टूबर के आसपास बंगाल की केंद्रीय खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इस दिन कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, गंजाम, पुरी और खुर्दा जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

इधर, नौ अक्टूबर को बने निम्न दबाव के कारण अगले 48 घंटे तक ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश या गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने चेतावनी दी है कि कोरापुट के जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. नबरंगपुर, रायगड़ा, गजपति, कलाहांडी और कंधमाल में पहले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, नवरंगपुर, कोरापुट, रायगड़ा, कलाहांडी, कंधमाल, बौध, बलांगीर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, जगतसिंहपुर और केंद्रापड़ा जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. दूसरे 24 घंटों में, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा और कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

Share this news